Publish Date: 03 Sep, 2021
Author: Hema Shami
Tech tips and tricks: सभी लोग आजकल Google Photos का ऑनलाइन बैकअप के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। गूगल फोटोज में स्पेस ज्यादा मिलता है। वही हमारा डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहती हैं। इनका बैकअप भी बनाया जा सकता है। वैसे कई बार यूजर्स से किसी वजह से गूगल फोटो से फोटो और वीडियो डिलीट हो जाती हैं, जिसके बाद वह फोटो और वीडियो रिस्टोर करने के लिए परेशान हो जाते है। इसलिए आज हम आपको यहां एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से गूगल फोटोज में से डिलीट हुई फोटो और वीडियो को रिस्टोर कर सकेंगे।
रिकवर करें अपनी फोटो और वीडीयो
1. अपनी तस्वीर और वीडियो रिकवर करने के लिए Google Photos मोबाइल ऐप में जाइये।
2. ऐप ओपन होने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करके लाइब्रेरी पर क्लिक कीजिये।
3. आपको ट्रैश फोल्डर मिलेगा।
4. इसमें उन फोटो और वीडियो को सर्च कीजिये, जिन्हें आप रिस्टोर करना चाहते हैं।
5. फोटो और वीडियो चुनने के बाद रिस्टोर ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
6. इसके बाद आपकी फोटो और वीडियो अपने आप रिकवर हो जाएगी।
कंप्यूटर और लैपटॉप के जरिए रिकवर करें फोटो और वीडियो
1. अपनी फोटो और वीडियो रिकवर करने के लिए photos.google.com पर जाइये।
2. आपको विंडो की लेफ्ट साइड में ट्रैश फोल्डर दिखाई देगा, उसपर क्लिक कीजिये।
3. उन फोटो और वीडियो का select कीजियेरें, जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं।
4. इतना करने के बाद ऊपर की ओर आपको रिस्टोर का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक कीजिये।
5. इतना करते ही आपकी फोटो और वीडियो रिस्टोर हो जाएगी।