Kondagaon में 20 साल बाद बांस में खिले फूल तो गांव वालों को सताने लगा चूहों का डर | Chhattisgarh

Publish Date: 27 Feb, 2020
 
बांस बस्तर में निवासरत वनवासियों का एक मुख्य वनोपज है, जो स्थानीय निवासियों के जीविकोपार्जन का साधन भी है। हाल में पहाड़ी बांस प्रजाति के पौधों में फूल लगने शुरू हो चुके हैं, जिसे लेकर ग्रामीण काफी आशंकित नजर आ रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि बांस में फूल आने के बाद अचानक चूहों की तादात बढ़ जाती है और इससे किसानों की फसल को नुकसान होता है। हालांकि बहुत से ग्रामीण बांस के फूलों को अच्छा सगुन भी मानते हैं और ऐसा माना जाता है कि बांस के फूल खिलने से खुशहाली भी आती है। क्षेत्र में विशेषकर कमार जनजाति के लोग बांस से तरह-तरह की वस्तुओं का निर्माण कर जीविकोपार्जन करते हैं। प्रशासन द्वारा बांस कला को बढ़ावा देने के मकसद से यहां बांस कला केंद्रों की स्थापना भी की गई है। इससे क्षेत्र के बहुत से बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। कोंडागांव निवासी सेवा निवृत्त वन परिक्षेत्र अधिकारी ईश्वर चंद्र निषाद ने बताया कि इस साल पहाड़ी प्रजाति के बांस के पौधे में फूल आने लगे हैं। बांस के फूलों को लेकर क्षेत्र में मान्यता है कि इससे गिरने वाले दानों को खाने के लिए चूहे आते हैं। इस वजह से अचानक चूहों की तादात बढ़ने लगती है। चूहों की तादात बढ़ने से ग्रामीणों की फसल खराब होने का खतरा होता है, इसलिए बांस का फूल देख कर ग्रामीण चिंतित हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ बहुत से ग्रामीण इसे शुभ संकेत भी मानते हैं। करीब डेढ़-दो दशक के दौरान बांस में एक बार फूल आते हैं और ऐसा माना जाता है कि इस लंबे अंतराल के बाद बांस के फूल शुभ संकेत लाते हैं। बांस के झाड़ में उसके अंतिम काल में फूल आते हैं। बांस में फूल आने का मतलब यह होता है कि वह झाड़ अब अपना जीवन काल पूरा कर चुका है। वहीं ग्रामीण बांस के फूल से गिरने वाले बीज को एकत्र कर खाद्य पदार्थ के रूप में इसका उपयोग करते हैं। बांस मे फूल गिरने की उत्सुकता के बीच ग्रामीणों को अब चूहों का भय भी सता रहा है।
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept