Koo Studio: उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने अपना जनादेश दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता वापसी कर रही है। ऐसे में नई कैबिनेट को लेकर सियासी हलचल शुरू हो चुकी है। गठबंधन के सदस्य़ों को खुश करना व समाज के विभिन्न वर्ग का नेतृत्व करना ये सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में नई कैबिनेट का स्वरूप कैसा रहेगा, Koo Studio के खास प्रोग्राम चुनावी हलचल के इस एपिसोड में इस मुद्दे का विश्लेषण किया गया।
योगी सरकार की इस नई कैबिनेट में इस बार कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि योगी सरकार पिछले सरकार में मौजूद कई नेताओं को इस बार भी मौका देगी लेकिन माना जा रहा है कि इस बार कई नए चेहरों को योगी सरकार कैबिनेट में शामिल करके प्रदेश में विकास को आगे ले जाने की ओर कार्य करने की रणनीति पर चल सकती है।
Weather Update : Delhi-UP-Bihar समेत कई राज्यों में बारिश-आंधी की चेतावनी ...
Weather Update: Heavy Rains Cause Waterlogging in Delhi-NCR, 4 Killed Due to Storm ...
Weather Update: Heavy Rain And Hailstorms In Delhi, UP, Rajasthan; IMD Issues Yellow Alert In ...
Weather Update: IMD Issues Yellow Alert For Rain and Storms In Delhi, UP, Bihar, Rajasthan, ...