Kunal Kamra Controversy : कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। दरअसल कुणाल ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टर जलाए। जिस होटल में उनका शो हुआ था वहां पर तोड़फोड़ की। कुणाल कामरा के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया गया। कामरा ने अपने शो में दिल तो पागल है हंदी गाने की पैरोडी की। साथ ही एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘'शिवसेना पहले बीजेपी से बाहर आई, फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर आ गई। NCP, NCP से बाहर आ गई। उन्होंने एक वोटर को 9 बटन दिए... सब लोग कंफ्यूज हो गए।'