Kunal Kamra Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा। जिसके बाद काफी बवाल मच गया। शवसैना के कार्यकर्ताओं ने कुणाल के फोटो जलाए। उनके खिलाफ नारेबजी की। जिस होटल में उनका शो हुआ उस होटल में जाकर तोड़फोड़ की। साथ ही उनके ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन किया। लेकिन अब उन्होंने इस सारे बवाल पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। कुणाल ने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट के साथ तस्वीर साझा की है। इसमें उनके हाथ में संविधान है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, अब आगे यही रास्ता बचा है।