Lakme Fashion Week 2020 के आखिरी दिन Producer / Actress Divya Khosla Kumar भी रैंप पर उतरीं । रैंप पर Divya Khosla Kumar , Krishna Kumar की डिजाइन की हुई ड्रेस में रैंप पर उतरीं थीं। सिल्वर रंग के शिमरी लहंगे में दिव्या बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं लेकिन जैसे ही दिव्या रैंप पर उतरी उनके लहंगे की साइड बटन खुल गया । जिसे Divya ने बड़े ही समझदारी से संभाला, जिससे वो किसी भी तरह के Oops Moment से बच गई ।वहीं Ileana d'cruz, Athiya Shetty, Tahira kashyap और Rhea chakraborty ने भी Lakme Fashion Week 2020 के Ramp पर अपने जलवे बिखेरे ।
#LakmeFashionWeek2020 #DivyaKhosla #HerZindagi