Lakme Fashion Week में छाया Janhvi का जादू Lakme Fashion Week 2020

Publish Date: 13 Feb, 2020
 
Janhvi Kapoor हमेशा ही अपने फैशन से अपने फैंस को इंप्रेस करती है । हाल ही में Janhvi Kapoor ने Lakme Fashion Week 2020 के पहले दिन Designer Kunal Rawal के लिए रैंप वॉक किया और इनका साथ दिया एक्टर Vicky Kaushal ने । लुक की बात करें तो Janhvi ब्लू एंड ग्रीन प्रिंटेड ड्रेस में थी । इसके साथ मिनिमल मेकअप, ब्राउन लिपस्टिक, ओपन हेयर्स और चोकर जान्हवी के लुक को परफेक्ट बना रहे थे । वहीं Vicky ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे । #LakmeFashionWeek #JanhviKapoor #HerZindagi
 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept