Janhvi Kapoor हमेशा ही अपने फैशन से अपने फैंस को इंप्रेस करती है । हाल ही में Janhvi Kapoor ने Lakme Fashion Week 2020 के पहले दिन Designer Kunal Rawal के लिए रैंप वॉक किया और इनका साथ दिया एक्टर Vicky Kaushal ने । लुक की बात करें तो Janhvi ब्लू एंड ग्रीन प्रिंटेड ड्रेस में थी । इसके साथ मिनिमल मेकअप, ब्राउन लिपस्टिक, ओपन हेयर्स और चोकर जान्हवी के लुक को परफेक्ट बना रहे थे । वहीं Vicky ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे ।
#LakmeFashionWeek #JanhviKapoor #HerZindagi