Lal Krishna Advani Bharat Ratna : पीएम मोदी ने शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देने का ऐलान किया। इस दौरान पीएम मोदी भी भावुक हो गए थे। अब इस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। सीएम योगी ने आडवाणी के अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला निर्णय करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई दी।
सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने आडवाणी को देश का सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान किए जाने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि न सिर्फ बीजेपी के संस्थापक सदस्य हैं, बल्कि देश और दुनिया में भाजपा के असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत भी हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…