राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ शनिवार 9 दिसंबर की सुबह तिरुपति बालाजी पहुंचे। लालू यादव ने तिरुपति बालाजी मंदिर के पवित्र धाम में भगवान के चरणों में माथा टेका। लालू यादव पूरे परिवार के साथ विशेष विमान से तिरुपति बालाजी के दर्शन करने आंध्र प्रदेश पहुंचे हैं। उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने इस दौरान अपने सिर भी मुंडवाया।
दोनों भाई इस दौरान धोती पहने हुए नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने इससे जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “तिरुपति बालाजी मंदिर में विराजमान भगवान वेंकटेश्वर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए मंगल प्रार्थना की।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…