Lamborghini Viral Video : यूपी के नोएडा में तेज रफ्तार का कहर फिर एक बार गरीब पर देखने को मिला है। नोएडा सेक्टर 126 में नवनिर्मित एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास संडे शाम को एक लेम्बोर्गिनी कार ड्राइवर ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को रौंद दिया। मौके पर जैसे ही लोगों ने ड्राइवर को रोका और पुलिस को बुलाने की बात कही तो शख्स बड़े ही रिलैक्स अंदाज में दिखा। लैंबोर्गिनी कार ड्राइवर लोगों से पूछता हुआ नजर आया कि क्या कोई मर गया है? सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।