Latest Technology Updates: टेक्नोलॉजी (Technology) में कुछ न कुछ नया होता रहता है और हम सभी excited रहते है कि टेक्नोलॉजी (Technology) में क्या खास चल रहा है। पिछले दिनों बहुत सी ऐसी नयी चीज़ें लॉन्च हुई है जिनके बारे में आप जानना चाहेंगे। तो Jagran Hi-Tech में आपको पता चलेगा इस हफ्ते टेक्नोलॉजी (Technology) क्या रहा में खास।
Infinix ने लॉन्च किया अपना गेमिंग स्मार्टफोन Zero 8i. भारतीय बाजार में Infinix ने पिछले दिनों Infinix Smart 4 को उतारा था। वहीं अब 3 दिसंबर को कंपनी ने अपना एक और नया स्मार्टफोन Infinix Zero 8i लॉन्च कर दिया है । यूजर्स Infinix Zero 8i स्मार्टफोन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे क्योंकि इसमें शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ ही कई खास फीचर्स की सुविधा मौजूद है। आपको बता दे भारत में ई-कॉमर्स Flipkart पर Infinix Zero 8i सेल के लिए उपलब्ध है।
Instagram का नया फीचर Live Rooms लॉन्च हो गया हैं। भारतीय यूजर्स के लिए सोशल मीडिया ऐप Instagram ने नया फीचर लॉन्च किया है। यूजर इस नए फीचर के जरिए लाइव सेशन के दौरान और भी तीन लोगों को जोड़ सकते हैं। खास बात यह है कि यूजर को और लोगों को जोड़ने के लिए लाइव सेशन को रोकने की ज़रूरत नहीं है बिना रुके लोगो को जोड़ा जा सकेगा। आपको बता दें कि इससे पहले लाइव सेशन करने वाला यूजर एक यूजर को ही जोड़ा जा सकता था।
Apple के अपकमिंग डिवाइस LED MacBook Pro लैपटॉप की लॉन्चिंग को अब जल्द ही हो सकती है । अगले साल Apple दो मिनी LED MacBook Pro लैपटॉप लॉन्च करेगा। वहीं आपको बात दे LED MacBook Pro लैपटॉप की 10 से 12 मिलियन यूनिट की शिपमेंट की जाएगी।
भारत में युवाओं के बीच केटीएम बाइक्स काफी लोकप्रिय है, जिसकी वजह है इसका स्टाइलिश लुक और परफॉर्मेंस। कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में केटीएम 125 ड्यूक (KTM 124 Duke) का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है।
भारत में वीवो ने अपनी V20 प्रो 5G स्मार्टफोन फाइनली लॉन्च कर दिया है। V20 प्रो 5G स्मार्टफोन पहले से मिल रहे V20 सीरीज का हिस्सा है। V20 प्रो 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया है। V20 प्रो 5G स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।
भारतीय कंपनी Lumiford ने अपने पोर्टफोलियो में नया डिवाइस शामिल करते हुए भारतीय बाजार में ब्लूटूथ स्पीकर 'BlackStone BT11' लॉन्च किया है। 'BlackStone BT11' ब्लूटूथ स्पीकर का साइज इतना कॉम्पेक्ट है कि इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है। 'BlackStone BT11' ब्लूटूथ स्पीकर को कहीं भी ले जाना बेहद आसान है। 'BlackStone BT11' ब्लूटूथ स्पीकर वॉटरप्रूफ है। वॉटरप्रूफ होने के कारण इसे हल्की बारीश में भी use किया जा सकता है।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत