List of Festivals and Vrat in August 2022 : अगस्त महीने में रक्षा बंधन समेत पड़ेंगे ये व्रत और त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

Publish Date: 27 Jul, 2022
Jagran Tv List of Festivals and Vrat in August 2022 : अगस्त महीने में रक्षा बंधन समेत पड़ेंगे ये व्रत और त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

List of Festivals and Vrat in August 2022: अगस्त का महीना शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में इस महीने को लेकर अभी से ही देशभर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह यह है कि इस महीने कई प्रमुख व्रत और त्योहार (Vrat and Festivals July 2022) पड़ने वाले हैं। जिसमे देश के सबसे बड़े त्योहार और दिवस के रूप में मनाए जाने वाले स्वतंत्र दिवस, बहन-भाई के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन से लेकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव जैसे महत्वपूर्ण त्योहार शामिल है।

पंचांगों एवं पत्राओं से प्राप्त होती है जानकारी 

आपको बता दें कि भारत में व्रत एवं त्यौहारों की जानकारी हमें विभिन्न पंचांगों एवं पत्राओं से प्राप्त होती है। अगस्त महीने में पड़ने वाले सभी बड़े त्योहार और व्रत की लिस्ट हम इस लेख में आपके साथ शेयर कर रहे हैं। आईए जानते हैं, August महीने में पड़ने वाले सभी व्रत-त्योहार और शुभ मुहूर्त के बारे में… 

अगस्त 2022 के मुख्य व्रत-त्योहार

2 अगस्त: (मंगलवार) नाग पंचमी

8 अगस्त: (सोमवार) श्रावण पुत्रदा एकादशी 

9 अगस्त: (मंगलवार) प्रदोष व्रत (शुक्ल) और मुहर्रम 

11 अगस्त: (गुरुवार) रक्षा बंधन

12 अगस्त: (शुक्रवार) श्रावण पूर्णिमा व्रत

14 अगस्त: (रविवार) कजरी तीज

15 अगस्त: (सोमवार) संकष्टी चतुर्थी/ स्वतंत्रता दिवस

17 अगस्त: (बुधवार) सिंह संक्रांति 

19 अगस्त: (शुक्रवार) जन्माष्टमी.

23 अगस्त: (मंगलवार) अजा एकादशी

24 अगस्त:  (बुधवार) प्रदोष व्रत (कृष्ण)

25 अगस्त: (गुरुवार) मासिक शिवरात्रि

27 अगस्त: (शनिवार) भाद्रपद अमावस्या

30 अगस्त: (मंगलवार)  हरतालिका तीज

31 अगस्त: (बुधवार) गणेश चतुर्थी

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept