Tips And Tricks: Whatsapp हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा सा बन गया है। सुबह, शाम और न जाने कितनी बार हम Whatsapp का इस्तेमाल करते है। ऑफिस का काम हो या घर का आज कल ज़्यादातर काम Whatsapp पर ही होते है। कई खास और उपयोगी फीचर्स इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp में मिल रहे है। जिनमें से Whatsapp वेब एक है । Whatsapp वेब की मदद से आप Whatsapp को डेस्कटॉप या लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको क्यूआर कोड की ज़रूरत होती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपको फोन आपके पास नहीं है या कहीं गुम हो गया है तो आप व्हाअटसऐप इस्तेमाल नहीं कर सकते। वैसे आपको बता दें एक फीचर के ज़रिये आप चाहे तो Whatsapp को डेस्कटॉप पर लॉगइन कर सकते हैं । और वह भी बिना क्यूआर कोड के। चलिए जानते है कि बिना क्यूआर कोड के Whatsapp वेब का उपयोग कैसे कर सकते है।
1. बिना क्यूआर कोड के Whatsapp को वेब पर लॉगइन करने के लिए सबसे पहले अपने पीसी में वेब से BlueStacks डाउनलोड करना होगा।
2. डाउनलोड करने के बाद BlueStacks ऐप स्टोर ओपन ओपन कीजिये।
3. वहां सर्च मैन्यू में Whatsapp सर्च कीजिये उसे डाउनालेड कर लीजिये।
4. इसके बाद आपको आपना वह फोन नंबर डालना होगा जिसे आप वेरिफिकेशन कोड के लिए उपयोग करना चाहते हैं।
5. फोन नंबर डालने के बाद बिना क्यूआर कोड का use किए बिना ही Whatsapp आपके पीसी में इंस्टॉल हो जाएगा।
6. पीसी में Whatsapp इंस्टॉल होने के बाद आप मैन्यू बटन पर प्रेस कीजिये।
7. प्रेस करके मैनेज कॉन्टैक्ट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
8. जिसकी मदद से आप उन कॉन्टैक्ट्स को ऐड कर सकते हैं जिनसे कम्यूनिकेट करना चाहते हैं।
9. आपको ध्यान रखना होगा कि अपने फोन में उस नंबर का use न करते हों, जिसका ऐप में use किया जा रहा है।
10. आपको मोबाइल नंबर और ऐप का फोन नंबर दोनों अलग-अलग होना चाहिए।
Nag Panchami Wishes 2025 : नागपंचमी के पावन पर्व पर अपनों को भेजें ...
Cybersecurity: Expert Share Insights On Online Threats, Cyber Crime Targeting Women ...
Happy Father's Day 2025 Wishes: फादर्स डे पर अपने पिता को भेजें दिल ...
Father’s Day 2025: Sweet and Funny Captions For Dads To Share On Instagram, Facebook, And ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत