Lok Sabha Election 2024: देश में चार चरणों के मतदान के बाद अब लोकसभा चुनाव पांचवे चरण की तरफ बढ़ चुका है। पांचवे चरण के लिए 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होना है। पांचवे चरण के लिए भी एडीआर रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें ये खुलासा हुआ है कि कितने उम्मीदवार दागी हैं और कितने करोड़पति। इस बार पांचवे चरण में 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। आपको बता दें पांचवें चरण में बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की एक, महाराष्ट्र और यूपी की 13-13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की 7, झारखंड की 3 और ओडिशा की पांच सीटों पर भी वोटिंग होगी।
20 मई को होने जा रहे मतदान में आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि कितने उम्मीवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पांचवे चरण में 23 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसका मतलब ये हुआ कि 695 में से 159 उम्मीदवार दागी हैं। बीजेपी के 40 में से 19 उम्मीदवार दागी हैं तो वहीं कांग्रेस के 18 में से 8 उम्मीदवार दागी घोषित हुए हैं।
करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो 695 में से 227 उम्मीदवार करोड़पति हैं। उत्तर प्रदेश की झांसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अनुराग शर्मी पांचवे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। चुनाव आयोग में दाखिल किए गए नामांकन के अनुसार उनके पास 212 करोड़ की कुल संपत्ति है। इनके बाद दूसरे नंबर पर भिवंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार निलेश भगवान सांबरे हैं, जिनके पास 116 करोड़ की संपत्ति है।
पांचवे चरण के लिए होने जा रहे मतदान में की दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत भी दांव पर लगी है। बीजेपी और कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं पर सबकी निगाहें होंगी। रायबरेली की सीट से राहुल गांधी कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। अमेठी से बीजेपी ने एक बार फिर से स्मृति ईरानी पर भरोसा दिखाया है। इसके साथ ही मशहूर वकील उज्जवल निकम और सरकार में मंत्री रहे पियूष गोयल पहली बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आ रहें हैं।
पांचवे चरण का मतदान 4 जून को सामने आने वालों नतीजों अहम भूमिका निभाता नजर आएगा। देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी पार्टी इस चरण में बाजी मार पाती है।
Monsoon Binge-List: Baaghi to Wake Up Side, Romantic Bollywood Films Where Rain Is The Main ...
Hottest Kdrama Villians: 5 Times When Fans Skipped The Main Lead and Fell Harder For ...
Lok Sabha Election 2024: Delhi की 4 Lok Sabha सीटों पर AAP ने ...
Heartbeat 2023 Review: Ok Taec-yeon and Won Ji-An Starring Romantic Drama is a Mix of ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत