Lok Sabha: समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के पास उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद नहीं बैठेंगे। संसद में सांसद अवधेश प्रसाद की जगह बदल दी गई है। इस नए सीटिंग अरेंजमेंट से अखिलेश यादव के साथ-साथ डिंपल यादव भी नाराज दिखाई दीं। नई सीटिंग अरेंजमेंट के तहत अवधेश प्रसाद अब डिंपल यादव के बगल बैठेंगे। खबरों की मानें तो अखिलेश इस बात के कारण कांग्रेस से भी नाराज हैं। क्योंकि इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस की थी।