Lok Sabha Election 2024: देश में इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म नजर आ रहा है। 13 मई को हुए चौथे चरण के मतदान के दिन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक दावा करता हुआ नजर आ रहा है कि उसने 8 बार वोट डाला है। वीडियो के सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो चुकी है। सामने आया वीडियो उत्तर प्रदेश के एटा जिले का है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी तक इस घटना को लेकर बोलते हुए नजर आ रहे हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है और 8 बार वोट डालने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
8 बार फर्जी तरीके से वोट डालने वाले युवक पर कई मुख्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है। मामला सामने आने के साथ ही इस युवक की पहचान भी हो चुकी है। युवक एटा जिले के खिरिया पमारन गांव का रहने वाला है और इसका नाम राजन सिंह है।
मामले में कार्यवाई करते हुए मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ कार्यवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग से मतदान केंद्र पर दुबारा वोटिंग करवाने की भी सिफारिश की गई है। आगे होने वाले चरणों के लिए नियमों का सख्ती से पालन करने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादल से लेकर राहुल गांधी ने भी इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है। अखिलेश यादव ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा “अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो…भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है”।
अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 19, 2024
कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें।
वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी… https://t.co/fk4wXL8QZy
वायरल हो रही वीडियो में युवक को देखा जा सकता है कि वो एक-एक कर के 8 बार बीजेपी के पक्ष में वोट डालता है। इसके साथ इसको रिकॉर्ड भी करता है। जबकि मतदान केंद्र में वोट डालते समय फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। हर बार वोट डालते हुए युवक अपनी उंगलियों से गिनती भी दिखा रहा है। फर्जी वोटिंग करने वाले युवक का वीडियो सामने आने के साथ ही चुनाव के बीच में राजनीति भी तेज हो गई है।
Weather Update: Heavy Rain Lashes Delhi-NCR and Madhya Pradesh, Causes Massive Disruption ...
IND vs ENG : केएल राहुल के निशाने पर गावस्कर का रिकॉर्ड, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत