North East Delhi Lok Sabha Chunav 2024: Manoj Tiwari के सामने चुनावी ताल ठोकते नजर आएंगे Kanhaiya Kumar, दिलचस्प हुआ चुनाव

Publish Date: 16 Apr, 2024
X North East Delhi Lok Sabha Chunav 2024: Manoj Tiwari के सामने चुनावी ताल ठोकते नजर आएंगे Kanhaiya Kumar, दिलचस्प हुआ चुनाव

North East Delhi Lok Sabha Chunav 2024: देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी संग्राम तेज हो चुका है। सबसे पहले आपको बता दें दिल्ली में सात सीटों पर लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में सातों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा करते हुए जीत का परचम लहराया था। सभी दलों की तरफ से इस बार चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। बीजेपी ने इस बार दिल्ली से ज्यादातर सांसदों का टिकट काटा है और नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इसी बीच उम्मीदवारों के नामों के एलान के साथ ही दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट लगातार चर्चा में बनी हुई है। इसका कारण है बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से मैदान में उतरे नेता। 

बीजेपी ने इस सीट पर पिछली दो बार से सांसद मनोज तिवारी पर एक बार फिर से भरोसा दिखाया है। तो वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से युवा नेता, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को जंग में उतारा है। विपक्ष की तरफ से कन्हैया कुमार का नाम सामने आने के बाद से ही इस सीट का सियासी पारा हाई हो चुका है और दोनों ही दलों की तरफ से जमकर राजनीतिक बयानबाजी चल रही है। 

दोनों के बीच तेज हुए जुबानी हमले  

इस सीट से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी ने विपक्षी उम्मीदवार का नाम सामने आने के बाद जुबानी हमले तेज और तीखे कर दिए हैं। कन्हैया कुमार पर हमला करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व करने वाले लोग, दिल्ली और दिल्लीवालों के प्रति कितने जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष ने तो इस लड़ाई को सनातन के मुकाबले देश के दुश्मनों की लड़ाई तक बता दिया।

इसका जवाब देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा "दिल्ली में बीजेपी काम नहीं करती, केवल इंडिया गठबंधन की पार्टियों को अकारण परेशान करती है। हम लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ रहे हैं। हम इंसाफ के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।" 

वोटों का समीकरण क्या कहता है

साल 2019 में हुए पिछले लेकसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी सामसद मनोज तिवारी ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। मनोज तिवारी को 7,87,799 वोट मिले थे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की उम्मीदवार शीला दीक्षित को 4,21,697 वोट मिले थे और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पांडे को 1,90,856 वोट मिले थे। चुनावी मैदान में उतरे दोनों ही प्रत्याशी बिहार से सम्बंध रखते हैं और मनोज तिवारी राजनीति के पुराने खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके चुनावी इलाके में सेंध लगाने के लिए कन्हैया कुमार को पूरा जोर लगाना पड़ेगा। यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 23 फीसदी है। ओबीसी मतदाताओं की संख्या 20 प्रतिशत, दलित मतदाता 16 प्रतिशत, ब्राह्मण 11 प्रतिशत, गुर्जर 7 फीसदी से अधिक, वैश्य व पंजाबी मतदाताओं की संख्या भी 4 प्रतिशत के आसपास है।

इसके साथ ही इस लोकसभा क्षेत्र में 10 विधानसभाएं हैं, जिनमें बुराड़ी, तिमारपुर, सीमापुरी (एससी), रोहतास नगर, सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुर (एससी), मुस्तफाबाद और करावल नगर हैं।

 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept