Loksabha Chunav 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 का दौर जारी है। 25 मई को देश के 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। राजधानी दिल्ली की सातों सीटों पर भी आज ही मतदान हो रहा है। इसी बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया और इसी के साथ लोगों से भी मतदान करने की अपील की है। अपने बूथ पर जयशंकर ने सबसे पहले मतदान किया और बूथ के पहले मेल वोटर बने हैं। आप भी सुनिए मीडिया से खास बातचीत में उन्होंने क्या कहा।