LOOK BACK 2023 : साल 2023 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे है। ये साल क्रिकेट जगत के लिए काफी खास रहा है। इस साल क्रिकेट के दीवानों को कई बड़े टूर्नामेंट्स देखने को मिले हैं। टीम इंडिया ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। वह तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी रही। लेकिन कुछ मौके ऐसे भी आए जब फैंस का दिल टूट गया। आईए जानते हैं टीम इंडिया के लिए ये साल कैसा रहा है।
टीम इंडिया पिछले कई सालों से तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब इसका नतीजा भी साफ देखा जा सकता है। इस साल टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीता है। इसलिए टीम दुनिया की नंबर-1 टीम बन गई है। मौजूदा समय में टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर है।
विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली। इसके अलावा भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे, और टी20 सीरीज में भी हराया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया।
विश्व कप 2023 से ठीक पहले टीम इडिया का शानदार प्रदर्शन एशिया कप में देखने को मिला। पाकिस्तान और श्रीलंका की मेज़बानी में हुए एशिया कप में टीम इंडिया शुरू से लेकर अंत तक कमाल का प्रदर्शन किया। भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को सिर्फ 50 रन पर आउट करके एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
हां, ये सच है कि टीम इंडिया विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। लेकिन टीम ने पूरे विश्व कप में एक चैंपियन की तरह खेली है। टीम इंडिया ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की और इसके बाद लगातार 10 मुकाबले में जीत हासिल की। टीम इंडिया एक-एक कर सभी टीमों को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
टीम इंडिया के लिए वैसे तो ये साल काफी अच्छा रहा है लेकिन अगर बुरी याद की बात करें तो, इस साल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने मैदान में उतरी थी। टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है और लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के लिए यह इस साल के लिए सबसे बुरे दिनों में से एक था।
विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले तक टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार 10 मुकाबले जीते थे। एक-एक कर भारत ने सभी टीमों को हराया। ऐसे में फैंस की उम्मीदें थी कि फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन करेगी। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में केवल 240 रन बना पाई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर विश्व का खिताब अपने नाम कर लिया। खिताब हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी भावुक नजर आए। रोहित अपना सिर झुका कर रोते-रोते मैदान से बाहर चले गए, शायद उन्हें पता था कि यह उनके करियर का आखिरी वनडे विश्व कप था।
Lookback 2023: Major Headlines this year - Part 1; Sakshi Malik Quits, Manipur Conflict, New ...
Comeback 2023: From Shahrukh Khan to Rajnikanth These Actors Had The Biggest Comeback This Year ...
Look Back 2023: The Silver Screen Debut of YouTube and Instagram Icons like Shehnaaz Gill ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत