LSG vs PBKS Playing 11 : आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें की नजरें जीत की लय को बरकरार रखने पर टिकी होंगी। लखनऊ की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था, जबकि पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया था। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग कैसी हो सकती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स आज अपने 18वें सीजन का पहला घरेलू मैच खेलने वाली है और इसके लिए टीम में एक बदलाव हो सकता है। ऐसी संभावना है कि दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान एडेन मार्करम की जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। मार्करम, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल तक पहुंचाया था, पिछले दो मैचों में लखनऊ के लिए ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने सिर्फ 15 और 1 रन बनाए। इसलिए, टीम प्रबंधन विदेशी तेज गेंदबाज को मौका दे सकता है।
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक आईपीएल में कुल मुकाबले हुए हैं। इनमें से लखनऊ ने तीन में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब को सिर्फ एक मुकाबले में सफलता मिली है। इन आंकड़ों को देखें तो साफ़ है कि लखनऊ का पलड़ा पंजाब के मुकाबले भारी रहा है। पिछले सीजन में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं, तब भी लखनऊ सुपर जायंट्स ने बाजी मारी थी।
लखनऊ सुपर जायंट्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, शमर जोसेफ।
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
RCB vs CSK : चेन्नई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
CSK vs PBKS : चेन्नई और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, जानें ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत