Lucknow Kabir Math administrative shootout case : Uttar Pradesh की राजधानी Lucknow के Kabir Math प्रबंधक Dhirendra Das की हत्या करने में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू मड़ियांव इलाके में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। Crime Branch व मड़ियांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने जितेंद्र सिंह को घैलापुल के पास एनकाउंटर में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया है। क्रॉस फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से जितेंद सिंह घायल हो गया, उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद हुआ है। जितेंद्र पिछले दिनों कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी की हत्या मामले में फरार चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि जितेंद्र और उसका साथी बाइक से मड़ियांव की ओर जा रहे हैं, जिसके बाद मड़ियांव थाना क्षेत्र की पुलिस से संपर्क साधते हुए टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले बाइक सवार जितेंद्र और उसके साथी को रोकने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ने फायर कर दिया। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में जितेंद्र घायल हुआ है, जबकि उसका साथी चकमा देकर फरार हो गया। डीसीपी उत्तरी शालिनी ने बताया कि मूलत: बाराबंकी निवासी धीरेन्द्र दास डालीगंज क्रॉसिंग के पास सीतापुर रोड पर स्थित श्री कबीर मठ के प्रबंधक थे। सोमवार सुबह शादी समारोह के लिए मठ परिसर की बुकिंग कराने के बहाने पहुंचे तीन बदमाशों ने धीरेन्द्र दास को गोली मार दी थी। उन्हें कमर के ऊपर व जबड़े में गोली लगी थी जिसके बाद उसे असप्ताल में भर्ती कर दिया है। आपको बता दें किसाल 2015 में भी कबीर मठ के धीरेंद्र दास प्रशासनिक अधिकारी पर गोली चली थी। उस समय की जांच में आपसी मामला पाया गया था। इस मामले में पुलिस को आपसी रंजिश का मामला सामने आया था। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Changur Baba News: Zakir Naik से जुड़ रहे छांगुर के तार! जानें क्या ...
Rahul Gandhi Court Hearing: Congress MP to Appear in MP MLA Court Over Alleged Remarks ...
Exclusive Interview With House of Chikankari Founder, Akriti Rawal, About Her Business Journey ...
Weather Update : यूपी में कब बदलेग मौसम? जानें IMD ने क्या कहा ...