Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। कई बार तो रील बनाकर फेमस होने के चक्कर में लोग नियम तोड़ते हुए नजर आते हैं तो कभी खुद को ही नुकसान पहुंचाते दिखते हैं। वायरल होने का भूत लोगों के सर इस कदर चढ़ चुका है कि वो इसके लिए किसी हद तक भी जाने को तैयार दिख रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आ रहा है। एक लड़की लखनऊ की बीच सड़क पर पिस्टल लहराती हुई नजर आ रही है। लड़की का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रही इस वीडियो पर यूपी पुलिस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, जिसके बाद लड़की की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में लखनऊ की सिमरन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसकी वह है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो। इस वीडियो में सिमरन हाथ में पिस्टल लेकर बीच सड़क पर डांस करती हुई रील बना रही है। पीछे से कई गाड़ियां भी गुजर रही हैं जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा भी है। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो इसपर यूपी पुलिस की भी नजर पड़ी। इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है जिसकी वजह से सिमरन यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें सिमरन यादव एक फेमस इंफ्लूएंसर हैं और इंस्टाग्राम पर इनके 1.6 मिलियन फॉलोवर हैं।
instagram star सिमरन यादव लखनऊ सरेआम नियम कानून व आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाते हुए highway पर पिस्टल को लहराकर video वायरल करके समाज में अपनी बिरादरी का रौब जमा रहीं हैं परंतु अधिकारी चुप्पी साधे हुए है l @dgpup @ECISVEEP @Splucknow_rural @Igrangelucknow @adgzonelucknow @myogi pic.twitter.com/GN4zWsc1P9
एडवोकेट कल्याणजी चौधरी ने एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पुलिस को टैग किया है और कार्यवाई की मांग की है। इसके बाद यूपी पुलिस का भी इसपर जवाब आया है और लखनऊ पुलिस को मामले को देखने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग भी सिमरन को उनकी इस हरकत पर बुरा भला कह रहे हैं। महज रील बनाकर फेमस होने के लिए कई जिंदगियों को खतरे में डालने की वजह से सिमरन की इतनी फजीहत हो रही है।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
Ahmedabad Poster Controversy: Gujarat Police के पोस्टरों पर विवादित नारे को लेकर हंगामा ...
Premanand Maharaj Controversy : संत प्रेमानंद के बयान से बवाल! लड़कियों को लेकर ...
Uorfi Javed Lip Filler Removal: Uorfi Javed’s Swollen Face Creates Buzz on Internet, Know Side ...
Raj Thackeray News : Rahil Sheikh ने क्या किया.. लड़की ने सब बता ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत