Madhya Pradesh में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच BJP MLA Sanjay Pathak का बड़ा बयान सामने आया है। Sanjay Pathak ने शनिवार को कहा कि मुझ पर बहुत दबाव है। मुझे भाजपा छोड़ने और Congress Party में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है, अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। मेरी जान को लगातार खतरा है। मैं मर जाऊंगा लेकिन BJP कभी नहीं छोड़ूंगा। इस से पहले Bandhavgarh जिला प्रशासन ने भाजपा विधायक संजय पाठक के बांधवगढ़ स्थित Resort को बुलडोजर से Demolished दिया है। प्रशासन की तरफ कार्रवाई करने से पहले उन्हें भूमि अतिक्रमण का Notice जारी किया गया था। उनका ये रिजॉर्ट 12 साल पुराना था और उनके दिवंगत पिता ने इसे बनवाया था। इसपर संजय पाठक ने कहा कि यह Kamal Nath Govt द्वारा प्रतिशोध लिया जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री Digvijay Singh ने संजय पाठक पर विधायकों की खरीद-फरोख्त आरोप लगाया था।