Mahalaxmi Puja 2020: टीवी से बॉलीवुड तक अपनी राह बनाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो साझा कर फैंस के साथ भी जुड़ी रहती हैं. अंकिता लोखंडे ने हाल ही में इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किये हैं, जिसमें वह महालक्ष्मी की पूजा करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस पूजा के लिए एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल अटायर पहना. वो मेरून कलर की साड़ी में मराठी स्टाइल में तैयार हुईं. महाराष्ट्रियन लुक उनके ऊपर जंच रहा था. उन्होंने महाराष्ट्रियन नथ और कमरबंद पहनकर इस लुक को पूरा किया है। अंकिता ने बन हेयर स्टाइल बनाया है जो कि उनपर हमेशा काफी सूट करता है। वीडियोज को शेयर कर अंकिता लोखंडे ने लिखा, 'महालक्ष्मी पूजा, गौरी गणपति... भगवान हमारे साथ हैं।' अंकिता लोखंडे ने पूजा से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें वह प्रतिमा के आगे हाथ जोड़े खड़ी नजर आ रही हैं. उनकी इन तस्वीरों पर भी फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही अंकिता के अंदाज की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि आज 25 अगस्त को महालक्ष्मी व्रत है. महालक्ष्मी व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है. माता महालक्ष्मी (Mahalaxmi Vrat 2020) का व्रत आज (भाद्रपद शुक्ल अष्टमी ) से शुरू होकर 16 दिनों तक यानी कि आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि तक रहेगा. महालक्ष्मी व्रत के दिन ही दूर्वा अष्टमी भी होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महालक्ष्मी व्रत के दिन मां की पूजा अर्चना से घर में धन के भण्डार भरे रहते हैं और किसी चीज की कमी नहीं होती है. इस दिन दूर्वा घास की पूजा की जाती है.