Maharaja Box Office Collection (China) : साउथ एक्टर विजय सेतुपति अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि हर बार वो एक अलग तरह की कहानी दर्शकों के आगे पेश करते हैं। पिछले साल 2024 में उनकी फिल्म ‘महाराजा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में अनुराग कश्यप भी थे। फिल्म की कहानी और इन दोनों कलाकारों के अभिनय ने सबका दिल जीता था। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के बाद इस एक्शन-थ्रिलर मूवी 'महाराजा' की हर जगह चर्चा हो रही थी। अब खबर है कि ये नवंबर, 2024 में चीनी सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आइए जानते हैं कि ‘महाराजा’ फिल्म ने चीन में कितने करोड़ की कमाई कर ली है।
Maharaja has become the highest-grossing Indian film in China since 2018, reaching Rs 91.55 crore. Well done👍👍 pic.twitter.com/sq9SUY8D5F
— Yu Jing (@ChinaSpox_India) January 5, 2025
'महाराजा' फिल्म चीनी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म एक महीने में ही 100 करोड़ का क्लब छूने के करीब है। चीनी दूतावास ने खुद इस बात की जानकारी दी है। फिल्म सिर्फ ताबड़तोड़ कमाई ही नहीं कर रही है बल्कि लोगों को रुला भी रही है। चीनी के सिनेमाघरों से कुछ ऐसे वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान लोगों को काफी इमोशनल देखा जा सकता है। इसके अलावा पिछले पांच साल में चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। विजय सेतुपति की फिल्म ने वो कर दिखाया है जो रजनीकांत, प्रभास और अल्लू अर्जुन जैसे कलाकार भी नहीं कर सके हैं। भारत में चीनी एम्बेसी की प्रवक्ता यू जिंग ने अपने एक्स हैंडल पर 'महाराजा' फिल्म को लेकर लिखा, ‘महाराजा 2018 के बाद से चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने ₹91.55 करोड़ तक की कमाई की है। बहुत बढ़िया।'
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' ने चीन में रिलीज होने के बाद, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही लगभग 15.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह आंकड़ा सिनेमा टिकट सेलिंग पोर्टल माओयान के अनुसार है। इतना ही नहीं, फिल्म रिव्यू साइट डोबन पर दर्शकों ने इस फिल्म को 8.7/10 की शानदार रेटिंग दी है, जिससे यह सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्मों में शुमार हो गई है। निथिलन स्वामीनाथन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास और नट्टी नटराज जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है।
Maharaja Poster: 'जवान' में काली का किरदार निभाने वाले Vijay Sethupathi की 50वीं ...
Vijay Sethupathi की 50वीं फिल्म का टाइटल लुक हुआ जारी, इन स्टार्स के ...
Know about Shalini Pandey,Arjun Reddy actress to make Bollywood debut with Jayeshbhai Jordaar ...
Bollywood Updates: From Mira Rajput's personal Life to Kangana Ranaut's Lock Upp, Catch all the ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत