Maharashtra Election Result : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों को देखकर ऐसा लग रहा है कि महायुति गठबंधन सत्ता में वापसी करने वाला है। 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों आगे चल रहा है। राज्य में बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार बनाना लगभग तय हो गया है। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी 50 सीटों से आगे चल रही है। मुख्यमंत्री सीएम शिंदे ने कहा कि तीनों पार्टी मिलकर ये तय करेंगे कि राज्य में मुख्यमंत्री कौन बनेगा।