Publish Date: 16 Feb, 2025
Author: Anjum Qureshi
Pinterest
Mahashivratri 2025 Upay:महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन मां गौरी और भोलेनाथ का विवाह संपन्न हुआ था। महाशिवरात्रि का त्योहार शिवजी की उपासना का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है।इस दिन शिव-गौरी की पूजा करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है और घर में सुख शांति का वास होता है। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाया जाता है। इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी। आइए जानते हैं कुछ खास उपाय जिनसे भगवान शिव को प्रसन्न हो जाएं।
गृह क्लेश से मुक्ति पाने के उपाय
महाशिवरात्रि का दिन बेहद शुभ माना जाता है यदि इस दिन आप गृह क्लेश से मुक्ति पाना चाहते हैं तो गेहूं की सात बाली को लेकर पूरे घर में घुमाएं। गेहूं की बाली घुमाते दौरान घर का नाम और गोत्र बोलें। इसके बाद गेहूं की बालियों को भगवान शिव पर अर्पित करें।
बीमारी दूर करने के उपाय
बीमारी से छुटकारा पाने के लिए आप महाशिवरात्रि के दिन 7 बेर लेकर 7 बार दोपहर के 12 बजे बीमार व्यक्ति के ऊपर से उतार दें। वार करने के बाद बेर को शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसे करने से बीमारी दूर हो जाएगी। यह उपाय आप अपने और किसी और व्यक्ति के साथ भी कर सकते हैं।
नौकरी या व्यापार में तरक्की के उपाय
नौकरी या व्यापार में तरक्की के लिए आप स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करें। इसके बाद आप घर के मंदिर में जल, दूध, दही, घी, शहद, और शक्कर से इस शिवलिंग को स्नान करें। इसके बाद ‘ऊँ नमः शिवाय’ मंत्र का जप कम से कम 108 बार करें।
पति की लंबी आयु का उपाय
वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर करने और अपने पति की लंबी आयु के लिए सुहाग का सामान जैसे लाल साड़ी, लाल चूडियां, कुम-कुम किसी सुहागिन को उपहार में दें।
धन के उपाय
महाशिवरात्रि के दिन धन संपत्ति के लिए शिव मंदिर में दीपक जलाएं। इससे आपको धन संपत्ति का लाभ मिलेगा।
दरिद्रता दूर करने के उपाय
दरिद्रता दूर करने के लिए महाशिवरात्रि के दिन छोटा पारद शिवलिंग घर के मंदिर में स्थापित करें। इसकी रोज पूजा करें। इससे घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है और घर में दरिद्रता दूर होती है।
डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट और अन्य माध्यमों से ली गई हैं। जागरण टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है।