SSMB29 Movie Update : ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू जल्द ही बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में है और कहा जा रहा कि वह निर्देशक एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म SSMB29 नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग के लिए वह हैदराबाद में स्पॉट की गई थीं। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन निर्देशक एसएस राजामौली के एक इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस को इस बात अंदाजा लग गया है। इस पोस्ट पर महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा ने भी रिएक्ट किया है।
View this post on Instagram
एसएस राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक पोस्टर के आगे खड़े हैं और उस पोस्टर में शेर बना हुआ है। इसके साथ ही राजामौली भारतीय पासपोर्ट पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में शेर को पिंजरे में बंद दिखाया गया है। इस मजेदार तरीके से राजामौली ने बताया कि कैसे उन्होंने महेश बाबू को अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी तरह से समर्पित कर दिया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कैप्चर किया गया।" इस वीडियो के जरिए राजामौली ने यह संदेश दिया है कि महेश बाबू अब पूरी तरह से अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे।
एसएस राजामौली ने अपनी आगामी फिल्म SSMB29 के लिए महेश बाबू को 'पिंजरे में बंद शेर' की तरह पेश करके एक मजेदार तरीके से घोषणा की। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' के तेलुगु वर्जन में महेश बाबू ने मुफासा की आवाज दी थी। इस पोस्ट के जवाब में महेश बाबू ने अपनी 2006 की फिल्म 'पोखिरी' का एक डायलॉग लिखा, जब मैं एक बार कमिटमेंट कर देता हूं तो अपने आप की भी नहीं सुनता वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए 'आखिरकार' लिखा, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह इस फिल्म का हिस्सा होंगी। इन पोस्ट्स से यह साफ हो गया है कि एसएस राजामौली, महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होने वाली है।
South Cinema : SSMB29 में होगा Mahesh Babu का स्पेशल डांस, जानें ...
SSMB 29 के सेट से लीक हुई तस्वीरें, राजमौली ने लागू की थ्री-लेयर ...
SSMB29 : क्या होगा राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म का टाइटल? महेश बाबू ...
SSMB29 : पृथ्वीराज को रिपलेस करते हुए बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता ने ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत