SSMB29 Movie Update : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी अपमिंग फिल्म एसएसएमबी 29 को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। फिल्म निर्माता एसएस राजामौली के साथ महेश बाबू पहली बार काम करने वाले हैं। इस फिल्म का अस्थायी शीर्षक एसएसएमबी 29 है। फिल्म से जुड़े कुछ नए अपडेट सामने आए हैं, जिसके अनुसार अभिनेता और निर्माता फिल्म को लेकर कई बेहतरीन तैयारियां कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, इस फिल्म के लिए महेश बाबू को कई अलग-अलग लुक टेस्ट से गुजरना पड़ा रहा है।
रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि महेश बाबू के इस फिल्म में कई लुक होने वाले हैं। इसलिए अभी उनके लुक टेस्ट लिए जा रहे हैं। इन लुक टेस्ट की एसएस राजामौली द्वारा सावधानीपूर्वक निगरानी की जा रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए उनके आठ अलग-अलग लुक फाइनल किए गए हैं। हालांकि, अभी उनके लुक से जुड़ी जानकारी को गुप्त रखा गया है। फिल्म के प्री प्रोडक्शन में होने के चलते बेहद कम ही जानकारी सामने आई है।
फिल्म 'एसएसएमबी 29' के जरिए एसएस राजामौली और महेश बाबू पहली बार साथ काम करेंगे। 'एसएसएमबी 29' को एक जंगल एडवेंचर फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। फिल्म का बजट करीब 1000 करोड़ का बताया जा रहा है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि फिल्म में पौराणिक कथाओं और भारतीय महाकाव्यों की झलक देखने को मिलेगी, जो राजामौली का ट्रेडमार्क माना जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म की पटकथा और महेश बाबू का किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित होगा।
South Cinema : बुरे फंसे Mahesh Babu, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने ...
SSMB 29 के सेट से लीक हुई तस्वीरें, राजमौली ने लागू की थ्री-लेयर ...
SSMB29 : क्या होगा राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म का टाइटल? महेश बाबू ...
SSMB29 : पृथ्वीराज को रिपलेस करते हुए बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता ने ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत