Major Gaurav Arya Exclusive Interview: मेजर गौरव आर्य भारतीय सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, वह एक लेखक और सार्वजनिक वक्ता हैं। वह कई विषयों पर अपने विचार रखते हुए नज़र आते हैं। गौरव आर्य ने जागरण टीवी से कई अहम् मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें उन्होंने फिलिस्तीन और इज़राइल के मुद्दे पर बात की। फिलिस्तीन और इज़राइल मुद्दे पर सारी दुनिया दो भागों में बंटती दिखाई दे रही है। इस पर गौरव ने अपने विचारा रखे।
पाकिस्तान पॉलिटिक्स को लेकर भी मेजर गौरव आर्य ने अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में नवाज़ शरीफ की सरकार बन सकती है। उन्होंने बताया कि किस तरह से पाकिस्तान आर्मी नए-नए पॉलिटिकल स्टार खड़े करती है और वह किस तरह उन्हें धोखा देते हैं। साथ ही उन्होंने खालिस्तान की भी बात की। इसी तरह और भी अधिक जानकारी के लिए मेजर गौरव आर्य की देखें यह वीडियो...
Samrajya Trailer : स्पाई बनकर भाई के खिलाफ जाएंगे विजय देवरकोंडा, ‘साम्राज्य’ में ...
Bridge Collapses Near Pune : इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा, 6 की ...
Hyderabad News: Building Caught Fire Near Char Minar, 8 Children Killed ...
UP News: Massive Fire Broke Out in Kanpur Shoe Factory, 2 Died, 5 Injured ...