Tech tips and tricks: WhatsApp ने काफी लंबे इंतजार के बाद वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर को डेस्कटॉप के लिए जारी कर दिया है। हाालांकि, अभी केवल Windows और iOS के लिए ये फीचर डेडिकेटेड ऐप तक ही सीमित है। यानी ब्राउजर के जरिए इस्तेमाल किए जाने वाले वॉट्सऐप वेब में फिलहाल इस फीचर का फायदा नहीं उठाया जा सकता है। आपको बता दें इंडिविजुअल कॉल्स तक ही ये फीचर केवल सीमित है और इसमें ग्रुप कॉलिंग का सपोर्ट फिलहाल नहीं दिया गया है। ऐप के जरिए इस नए फीचर को करने से पहले ध्यान दें कि आप Windows 10 64-bit वर्जन 1903 और इससे नए या macOS 10.13 और इससे नए पर हों। साथ ही ऑडियो आउटपुट डिवाइस और माइक्रोफोन भी अरेंज कर लें।
वॉट्सऐप के जरिए डेस्कटॉप पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग करें-
1. ऑडियो और वीडियो कॉल करने के लिए सबसे पहले अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल कीजिये।
2. इसके बाद अपने डेस्कटॉप पर ऐप को ओपन कीजिये।
3. स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप ओपन कर QR कोड को स्कैन कीजिये।
4. इसके बाद किसी भी चैट विंडो पर जाएं.
5. वह पर आपको टॉप राइट कॉर्नर में वॉयस और वीडियो कॉलिंग आइकन नज़र आएगा।
6. वॉयस कॉल करने के लिए वॉयस कॉल बटन और वीडियो कॉल करने के लिए वीडियो कॉल बटन क्लिक कीजिये।
डेस्कटॉप पर वॉयस-वीडियो कॉल रिसीव करें
1. डेस्कटॉप पर वॉयस-वीडियो कॉल रिसीव करने के लिए जैसे ही वॉट्सऐप के जरिए कोई कॉल आएगा वैसे ही डेस्कटॉप पर एक पॉपअप विंडो नज़र आएगा।
2. कॉल को एक्सेप्ट करने के लिए रिसीव बटन पर क्लिक कीजिये।
3. डिक्लाइन करने के लिए डिस्कनेक्ट बटन पर क्लिक कीजिये।
Federal Trade Commission Presses Antitrust Charges on Mark Zuckerberg’s Meta ...
Happy Baisakhi 2025 Wishes: बैसाखी अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें शुभकामना ...
Happy Hanuman Jayanti 2025 Wishes: हनुमान जयंती अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे ...
Happy Ram Navami 2025 Wishes: रामनवमी अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत