आलिया भट्ट की Jigra को टक्कर देगी 150 करोड़ के बजट में बनी साउथ की ये फिल्म, ध्रुव सर्जा का एक्शन देख आप भी रह जाएंगे दंग!

Publish Date: 30 Sep, 2024
आलिया भट्ट की Jigra को टक्कर देगी 150 करोड़ के बजट में बनी साउथ की ये फिल्म, ध्रुव सर्जा का एक्शन देख आप भी रह जाएंगे दंग!

Martin Movie Release Date : पिछले कुछ सालों में दर्शकों में के बीच साउथ सिनेमा का एक अलग ही क्रेज देखने को मिला है। साउथ फिल्मों का ऐसा गदर है कि बॉलीवुड वाले भी अब थर-थर कांपने लगे हैं। दर्शकों को अब इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'मार्टिन' (Martin) के रिलीज का इंतजार है। एक्शन प्रिंस ध्रुव सर्जा की फिल्म 'मार्टिन' का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। 'मार्टिन' एक पैन इंडिया फिल्म है, जो कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और बंगाली समेत कई अन्य भाषओं में रिलीज होगी। 

आलिया भट्ट की फिल्म Jigra से होगी Martin की टक्कर

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by PVR Cinemas (@pvrcinemas_official)

ध्रुव सर्जा की पिछली तीन फिल्में हिट गई हैं। ध्रुव अपनी फिल्मों में एक्शन और अलग-अलग लुक्स के लिए जाने जाते हैं और एक बार फिर उनका 'मार्टिन' में खतरनाक लुक देखने को मिलने वाला है। 'मार्टिन' के ट्रेलर को देखर ही आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में किस लेवल का एक्शन दिखाया गया है। रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ' और 'केजीएफ 2' के बाद ध्रुव अब कन्नड़ सिनेमा को एक अलग पहचान दिलाने की राह पर हैं। इस फिल्म की सीधी टक्कर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से होगी। दोनों फिल्में 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। 

फिल्म 'मार्टिन' में ध्रुव सर्जा के अलावा वैभवी शांडिल्य, अन्वेषी जैन, जॉर्जिया एंड्रियानी, चिक्कन्ना, मालविका अविनाश, रोहित पाठक, नाथन जोन्स और रुबील मॉस्केरा जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में है। फिल्म का निर्देशन एपी अर्जुन किया है जबकि फिल्म को सूरज उदय मेहता ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के डायलॉग्स गोपीनाथ कृष्णा मूर्ति और एपी अर्जुन ने लिखे हैं। मणि शर्मा ने फिल्म में म्यूजिक दिया है। फिल्म से ध्रुव सर्जा का लुक सोशल मीडिाय पर काफी वायरल हो रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है, इसके लिए फैंस को थोड़ और इंतजार करना होगा। 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept