Massey Ferguson 245: देश का अन्नदाता या फिर देश का किसान कुछ भी बोलो एक ही बात है। अगर हम ये बात कहें की देश का किसान जो कि सबसे जरूरी है देश की इकॉनमी के लिए वहीं सबसे ज्यादा पीड़ित भी है। लेकिन आज हम बात करेंगे राजस्थान के एक किसान जाहुल हक की जिन्होंने मैसी फ़र्ग्यूसन 245 की मदद से अपनी तकदीर ही बदल डाली। एक बेहतरीन ट्रैक्टर की खोज में उनकी तलाश खत्म हुई Massey Ferguson 245 DI के साथ।
राजस्थान के किसान ज़ाहुल हक को अपने 8-10 बीघे ज़मीन पर खेती के लिए एक भरोसेमंद और शक्तिशाली ट्रैक्टर की ज़रुरत थी। एक बेहतरीन ट्रैक्टर की खोज में उनकी तलाश खत्म हुई Massey Ferguson 245 DI के साथ। मैसी 245 डीआई हाई परफोर्मेंश के लिए मॉडर्न फीचर्स से लैस है। आप मैसी 245 डीआई ट्रैक्टर के बारे में डिटेल इनफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें मैसी ट्रैक्टर 245 डीआई प्राइस, इंजन स्पेसिफिकेशन्स आदि शामिल हैं।