Matsya Kand Review: सीरीज में सनकी पुलिसवाले वाले रवि किशन का दिखा भोजपुरी अंदाज, जानें उनका किरदार पर क्या है विचार

Publish Date: 23 Nov, 2021
Jagran Matsya Kand Review: सीरीज में सनकी पुलिसवाले वाले रवि किशन का दिखा भोजपुरी अंदाज, जानें उनका किरदार पर क्या है विचार

Matsya Kand Review: 

सांसद और अभिनेता रवि किशन का कहना है कि पेशे से ज्यादा अभिनय ही उनकी जीवन रेखा है। “सक्रिय राजनीति में आने के बाद, मैं कैमरे के सामने बिल्कुल ब्लैंक था लेकिन अभिनय ही मेरे लिए ऑक्सीजन है; यह मेरी पहचान है।”


काफी समय बाद पर्दे पर आने पर रवि का बयान

अपने हाल के लखनऊ दौरे पर उन्होंने कहा, "सच तो यह है कि मुझे संसद सत्र, अपने निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में रहने और जनसेवा की वजह से बिल्कुल भी समय नहीं मिलता है। मैं जहां भी जाता हूं लोग सिर्फ एक ही सवाल पूछते हैं: परदे पर कब अइबा ? (हम आपको स्क्रीन पर कब देखेंगे)? अपने फैंस के लिए मैं हर चीज के बीच करतब कर रहा हूं।" बता दें उन्होंने गोरखपुर में चौरी चौरा की घटना पर एक फीचर फिल्म की शूटिंग की है, जिसे 50 दिनों से अधिक समय तक फिल्माया गया है और किशन वहां एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग भी करने वाले हैं। इसके अलावा भी रवि ने महामारी के दौरान दो वेब-सीरीज़ की शूटिंग की थी।


सक्रिय राजनीति में होने की वजह से उन्होंने क्या करें और क्या न करें ये सोच रहे थे। रवि ने कहा “कुछ चीजें जिनका मैंने हमेशा पालन किया है कि कोई भी राष्ट्र-विरोधी नहीं होनी चाहिए और किसी भी धर्म को चोट नहीं पहुंचाना चाहिए। बाकी मैं जो कुछ भी कर रहा हूं वह एक अभिनेता के रूप में है न कि एक व्यक्ति के रूप में! जैसे शशांक राय की वेब सीरीज कंट्री माफिया में, जो यूपी-बिहार सीमा पर अवैध शराब के व्यापार पर है, मैं वह हूं जो व्यापार को संभाल रहा है लेकिन फिर वह भूमिका है जो मैं मनोरंजन के लिए निभा रहा हूं और दर्शक इसे समझते हैं! दूसरी ओर, मत्स्य कांड सीरिज में मैं एक सनकी पुलिस वाले का रोल निभा रहा हूं।”


Matsya Kaand Movie Review, cast, producer 

मत्स्य कांड

कलाकार- रवि दुबे , जोया अफरोज , पीयूष मिश्रा , गिरीश शर्मा , श्रीकांत वर्मा , मधुर मित्तल , राजेश शर्मा और रवि किशन

लेखक- शिव सिंह

निर्देशक- अजय भुयान

निर्माता- नमेश दुबे

ओटीटी- एमएक्स प्लेयर


Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept