एमसी स्टैन की एक टीम ने कहा है कि रैपर शो के बाद अपने दौरे में व्यस्त हो गए और किसी भी तरह के कोलैबरेशन के बारे में नहीं सोच रहे क्योंकि वो खुद सिंगल परफॉर्म है। एमसी स्टैन की एक टीम ने अब्दु रोजिक की टीम के द्धारा लगाए सभी इल्ज़ामों को गलत ठहराया है। इससे पहले अब्दुल रोजिक ने सोशल मीडिया पर अपने और स्टैन के झगड़े के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि किस तरह स्टैन नकी टीम ने अब्दु रोजिक की कार पर हमला किया था। वहीं स्टैन की टीम ने इन सारी बातों को बकवास करार दिया है।