Arun Govil Meerut Lok Sabha Seat Election 2024: चुनाव आयोग द्वारा की गई तारीखों के एलान के साथ ही लोकसभा चुनावों की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी राजनीतिक दल विचार विमर्श के बाद उम्मीदवारों के नामों का एलान कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ की लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को चुनावी मैदान में उतारा है। मंगलवार 2 अप्रैल को अरुण गोविल ने मेरठ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद से ही हर तरफ उनकी नेट वर्थ को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। तो चलिए जानते हैं कि रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल की नेट वर्थ कितनी है।
मेरठ से बाजपा की तरफ से पर्चा दाखिल करते हुए अरुण गोविल ने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा पेश किया है। दिए गए ब्योरे के अनुसार गोविल दंपत्ति के पास कुल 14 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जिसमें से चल संपत्ति 5 करोड़ 96 लाख है और अचल संपत्ति 8 करोड़ 47 लाख है। उनकी पत्नि लेखा गोविल के पास कुल संपत्ति में से 2 करोड़ 76 लाख रुपये हैं और उनके पास 3 करोड़ 19 लाख 75 हजार रुपये हैं। दोनों के पास कुल 820 ग्राम सोने के आभूषण हैं जिनकी कीमत लगभग 43 लाख रुपये के आस पास आंकी गई है।
इसके अलावा अरुण गोविल के पास 3 लाख 75 हजार रुपये कैश है और 1 करोड़ 34 लाख 9 हजार 71 रुपये खाते में है। तो वहीं उनकी पत्नि के पास 4 लाख 7 हजार 500 रुपये कैश है और अकाउंट में 80 लाख 43 हजार 149 रुपये है। इन सब के साथ उनके पास एक मर्सिडीज की कार भी है।
अरुण गोविल ने 10वीं राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ से की है और इंटरमीडिएट की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज सहारनपुर से उत्तीर्ण की है। इसके साथ ही उनके ऊपर किसी भी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं है और उनकी छवि भी साफ है।
नामांकन भरने के बाद अरुण गोविल ने कहा कि, “मेरी घर वापसी हो गई है, ऐतिहासिक जीत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसने राम का चरित्र किया हो उसे घर लौटने का मौका मिला है। देश में राममय माहौल है, जो राष्ट्रवादी है वो 400 का आंकड़ा पार कराएंगे। आज रोड शो में भीड़ देखकर मैं उत्साहित हूं, अभिभूत हूं और ये मेरे पति प्यार, सम्मान और उत्साह है, मैं किसी से मुकाबला नहीं करता।
एक तरफ जहां बीजेपी ने अरुण गोविल को श्री राम की छवि के साथ चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं सपा की तरफ से अतुल प्रधान उनको चुनौती पेश करेंगे। इससे पहले समाजवादी पार्टी की तरफ से भानुप्रताप को उम्मीदवार घोषित किया गया था लेकिन बाद में पार्टी ने अपना फैसला बदल लिया।
Weather Update: IMD Issues Heatwave Alert in UP, Bihar, Check Delhi-NCR Forecast ...
Meerut Murder Update: Sahil-Muskan के रिश्ते का सच, Saurabh के साथ धोखा ...
Eid Ul-Fitr 2025: UP Government Sets Rules to Read Namaz in Public Places, Strict Actions ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत