Mercedes-Benz GLC Features : मर्सिडीज ने कुछ समय पहले अपनी नई कार GLC को लॉन्च किया था। इस धाकड़ कार को देखते ही आपका दिल भी इस पर आ जाएगा। पैनोरमिक सनरूफ, बर्मेस्टर सराउंड सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले इस कार को और भी खास बनाता है। इस कार में आपको 2.0-लीटर का दमदार इंजन देखने को मिलेगा। यह कार टेक्नोलॉजी के मामले में भी काफी आगे हैं। इसे Smart Car कहना गलत नहीं होगा।
Mercedes-Benz GLC दिखने में शानदार है। यह कार पहले की तुलना में ज्यादा प्रीमियम दिखती है। नई ग्रिल के साथ इसके फ्रंट में किये गए कुछ अपडेट इस कार को और भी ज्यादा अच्छा लुक देते हैं। नए टेल-लैंप और नए बम्पर डिज़ाइन के साथ यह कार लुक/फील के मामले में शानदार है। Mercedes-Benz GLC के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video….