MG M9 EV Review : MG M9 एक शानदार मल्टी-पर्पस व्हीकल (MPV) के रूप में भारतीय बाजार में अपनी एक अलग जगह बना रही है। यह अपने सेगमेंट की सबसे लंबी, चौड़ी और सबसे ज्यादा व्हीलबेस वाली इलेक्ट्रिक कार है, जो इसे Toyota Vellfire जैसी प्रीमियम MPVs से भी आगे खड़ा करती है। MG M9 को सिर्फ एक गाड़ी कहना सही नहीं होगा; यह आराम, लग्जरी और अत्याधुनिक फीचर्स का एक बेजोड़ संगम है। इसमें आपको न केवल भरपूर जगह मिलती है, बल्कि इसका हर फीचर आपकी हर यात्रा को यादगार और आरामदायक बनाने के लिए ही डिजाइन किया गया है।