कांग्रेस के लिए अच्छे दिनों की शुरूआत कब होगी इस बात का अंदाजा लगा पाना फिलहाल तो मुश्किल ही है। महाराष्ट्र की सियासत में उस वक्त हलचल का माहौल हो गया जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मिलिंद देवड़ा बीते काफी वक्त से पार्टी से नाराज चल रहे थे क्योंकि उनकी बात सुनी नहीं जा रही थी। लोकसभा चुनाव बस सिर पर हैं और ऐसे में उनका कांग्रेस छोड़ना पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है। कांग्रेस छोड़ने के साथ ही उन्होंने शिंदे गुट वाली शिसेना का दामन थाम लिया।
पार्टी छोड़ने के बाद ही मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “अगर उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस पार्टी ने योग्यता को अवसर दिया होता तो आज हम दोनों यहां नहीं होते। उन्होंने कहा कि हमने जो कुछ भी किया, उसके लिए हमें मजबूर किया गया। देवड़ा ने कहा कि मैं कांग्रेस के सबसे मुश्किल दिनों में उनके साथ रहा हूं। लेकिन आज नहीं हूं तो इसके पीछे वजह भी कांग्रेस पार्टी ही है। देवड़ा ने कहा कि 1967 में जो कांग्रेस मेरे पिता के समय थी, साल 2004 के समय थी और आज की कांग्रेस में जमीन आसमान का फर्क है।