Mock Drill : ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत 31 मई को अमृतसर जिला प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल की जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन शील्ड’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पूरे क्षेत्र में शाम 6 बजे से 6 बजकर 30 मिनट तक तथा रात्रि 8 बजे से 8 बजकर 30 मिनट तक ब्लैकआउट किया जाएगा। यह मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट संभावित आपातकालीन स्थितियों की तैयारियों को जांचने के लिए किया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घबराने की बजाय सहयोग करें तथा सुरक्षा नियमों का पालन करें। इसके खबर के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...