Monkey Shaving Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर अपनी दाढ़ी बनवाने के लिए सैलून में पहुंचता है, जहां वो बहुत ही मजे से अपनी दाढ़ी शेव करवाता है। वीडियो देखकर एक बार तो ऐसा लगेगा कि यह बंदर नहीं बल्कि कोई इंसान है।
अब लग रहे SMART☺️☺️☺️👌👌👌
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) November 29, 2021
BEAUTY_PARLOUR☺️☺️😊@ParveenKaswan @susantananda3 @SudhaRamenIFS @NaveedIRS @arunbothra @TheJohnAbraham pic.twitter.com/lCiy0tmqN0
वायरल हो रहे इस वीडियो को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रूपिन शर्मा द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर एक शीशे के सामने कुर्सी पर कॉलर पर चादर लपेटे बैठा नजर आ रहा है। नाई ने पहले उसके चेहरे के बालों में कंघी की और फिर उसे इलेक्ट्रिक ट्रिमर से ट्रिम करना शुरू किया। इस दौरान बंदर धैर्यपूर्वक बैठा था और सैलून में मौजूद ग्राहक बंदर की वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं। यह वीडियो लोगों को बहुत पंसद आ रही है।
इस वीडियो पर एक शख्स कमेंट किया है, 'आज जनाब की शादी है।' वहीं दूसरा शख्स लिखता है,’अब लग रहे स्मार्ट।’ वीडियो देखने के बाद नेटिज़न्स अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो धूम मचा रहा है। आप भी इस वीडियो का आनंद लें।
Shashi Tharoor Viral: कांग्रेस नेता शशि थरूर की गोद में आ बैठा बंदर, ...
Monkeypox Virus: क्या मंकीपॉक्स का मंकी से कोई कनेक्शन है? ...
Monkeypox in Delhi : दिल्ली में मंकीपॉक्स का आया पहला मामला सामने, आइसोलेशन ...
Mpox Case in India : मंकीपॉक्स को लेकर WHO ने क्या कहा? जानें ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत