Publish Date: 11 May, 2025
Author: Anjum Qureshi
Pinterest
Mothers Day 2025: इस साल यह 11 मई यानी आज मदर्स डे मनाया जा रहा है। यह दिन हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। मदर्स डे मां के प्रेम, त्याग और समर्पण को याद करने के लिए मनाया जाता है। लोग अक्सर इस दिन अपनी मां को गिफ्ट देते हैं। लेकिन इस दिन आप अपनी मां के लिए उपहार देने के साथ-साथ कुछ ऐसा कर सकते हो जो उनको हमेशा याद रहे। आप इस साल अपनी मां के लिए यह दिन खास बना सकते हैं। उन्हें अपने हाथों का अच्छी तरह से खाना बनाकर।
बनाएं ब्रेकफास्ट- मदर्स डे के दिन सुबह मां के लिए उनकी पसंद का ब्रेकफास्ट तैयार करें और मां को सरप्राइज दें। इसे साथ ही ट्रे में फूल रख कर दें।
मां को किचन से रखें दूर- आज के दिन मां को किचन से दूर रखें और पूरा आराम दें। मदर्स डे के दिन पूरा परिवार मिलकर खाना बनाएं और एक दूसरे की मदद करें। साथ ही मां की पसंद का पूरा ख्याल रखें।
लंच ऐसे करें तैयार- मदर्स डे के दिन मां को लंच में उनके पसंद का खाना बनाकर दें। इसके साथ ही आप कुछ स्पेशल भी बना सकते हैं। खाने की थाली को सुंदर तरीके से सजाएं।
शाम के स्नैक्स- मां के लिए स्नैक्स तैयार करें। शाम के स्नैक्स में कुछ खास और अलग बनाने की कोशिश करें। जिससे अपने घर को साफ-सुथरा रखें।
डिनर में करें कुछ खास- डिनर के समय आप अपनी मां और पूरे परिवार को कहीं बाहर भी ले जा सकते हैं लेकिन यदि आप मां को बाहर नहीं ले जाना चाहते तो उनकी पसंद का खास ख्याल रखते हुए खाने में कुछ स्पेशल बनाएं।
मां के लिए बनाएं केक- आप मदर्स डे के दिन अपनी मां के लिए प्यारा सा केक बनाकर उसपर एक संदेश लिख सकते हैं। केक की जगह आप अपनी मां की पसंद की कोई मिठाई भी बना सकते हैं।