MS Dhoni Birthday : धोनी आज मना रहे हैं अपना 44वां जन्मदिन, जानें उनके क्रिकेट करियर के सबसे बड़े रिकॉर्ड्स

Publish Date: 07 Jul, 2025
MS Dhoni Birthday : धोनी आज मना रहे हैं अपना 44वां जन्मदिन, जानें उनके क्रिकेट करियर के सबसे बड़े रिकॉर्ड्स

MS Dhoni Birthday : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। टिकट कलेक्टर से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान बनने तक का सफर धोनी के लिए आसान नहीं था। धोनी को भले ही 'कैप्टन कूल' के नाम से जाना जाता है, लेकिन मैदान पर उनके दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता है। वे अपनी चतुराई और रणनीतिक कौशल से हारते हुए मैच को भी अपने नाम कर लेते हैं। धोनी ने भारत के लिए तीनों आईसीसी ट्रॉफियां जीती हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पांच बार आईपीएल खिताब भी दिलाया है। आइए जानते धोनी के ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाला है। 

तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान

एमएस धोनी को भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी – टी-20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे वर्ल्ड कप (2011), और चैंपियंस ट्रॉफी (2013) – जीती हैं। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना किसी भी अन्य कप्तान के लिए बेहद मुश्किल होगा। उनकी शांत कप्तानी, बेहतरीन रणनीति, और दबाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता ने उन्हें क्रिकेट जगत में अपना एक अलग स्थान हासिल किया है। 

सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड

धोनी अपनी कप्तानी के साथ-साथ अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स के लिए भी दुनियाभर में जाने जाते हैं। उनकी बिजली की-सी तेज स्टंपिंग किसी भी अन्य विकेटकीपर के लिए बेजोड़ है। इसी खूबी की वजह से उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्टंपिंग का रिकॉर्ड दर्ज है।माही ने कुल 192 बार खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है, जिसमें टेस्ट में 38, वनडे में 120, और टी-20 में 34 स्टंपिंग शामिल हैं।  

सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी

धोनी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। धोनी ने 60 टेस्ट, 200 वनडे और 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम की अगुवाई की है। कप्तान के तौर पर उन्होंने 27 टेस्ट, 110 वनडे और 41 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं। इसके साथ ही उनकी गिनती भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में होती है।

विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 

महेंद्र सिंह धोनी के नाम विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 31 अक्टूबर, 2005 को जयपुर में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस धुआंधार पारी में उन्होंने 15 चौके और 10 छक्के लगाए थे। धोनी से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम था, जिन्होंने 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन बनाए थे।  

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept