Muhammad Safdar arrested: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर एवान को कराची पुलिस ने उनके होटल के कमरे से गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के उपाध्यक्ष और नवाज की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने सोमवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। इस पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है, 'मैंने बार-बार कहा है कि पाकिस्तान में दो हुकूमतें चल रही हैं। आज ये बात साबित हो गई है। मैं बिना सबूत के कुछ नहीं बोलता हूं। मुझे बताएं कि आईजी को किसने उठाया और किसने जबरदस्ती एफआईआर कराई और फिर गिरफ्तारी कराई।' आपको बता दें कि Sindh Police द्वारा होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर नवाज के दामाद को गिरफतार करने पर शरीफ ने कहा, 'मैं सिंध पुलिस को शाबाशी देता हूं कि उन्होंने बहादुरी दिखाई और दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे। गुंडों के तरीके से काम किया, जिसकी इजाजत हमारा दीन नहीं देता है। सबको पता है किसने कार्यवाही की। सिंध की पुलिस कहती है कि ये हमसे जबरदस्ती कराया गया है। आज अफसर ड्यूटी छोड़ कर जा रहे हैं। इससे बड़ा सबूत कुछ और नहीं हो सकता है।'
Indus Water Treaty Suspension : वाटर बम! भारत के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान! ...
Weather Update: Delhi-NCR Experiences Severe Heatwave, No Respite From Heat In Coming Days ...
Weather Update : दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, IMD ने जारी ...
Weather Update: देश में इस साल कितनी होगी बारिश, जानें कब आएगा मानसून ...