South Cinema : सलमान खान के बयान पर नानी का पलटवार, बोले- फिर कैसे बन गए सुपरस्टार?

Publish Date: 30 Apr, 2025
South Cinema : सलमान खान के बयान पर नानी का पलटवार, बोले- फिर कैसे बन गए सुपरस्टार?

South Cinema : साउथ के सुपरस्टार नानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हिट 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह हिट यूनिवर्स का तीसरा सीक्वल है। फिल्म 1, मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर नानी ने सलमान खान के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने साउथ ऑडियंस को लेकर कहा था कि ऑडियंस आमतौर पर दक्षिण भारत में लोग बॉलीवुड फिल्मों सिनेमाघरों में नहीं देखते हैं। उन्होंने इस बयान से सहमति नहीं जताई है। 

सलमान के बयान पर क्या बोले नानी? 

हाल ही में नानी ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा,  ‘वो (हिंदी सिनेमा) ओरिजिनल है, साउथ सिनेमा बाद में आया। साउथ को जो प्यार मिल रहा है, वो हाल ही में हुआ है। लेकिन जो बॉलीवुड को साउथ में प्यार मिलता है, वो तो दशकों से है. वहां के हर एक आदमी से आप पूछेंगे आपकी पसंदीदा हिंदी फिल्म कौनसी है? तो उनके पास अमिताभ बच्चन की बचपन की यादें होंगी। वे कई फिल्मों के बारे में बात करेंगे। हम हमेशा हिंदी फिल्में देखते थे- ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, ये हैदराबाद और अन्य साउथ इंडिया के राज्यों में ब्लॉकबस्टर थीं। अब हर कोई साउथ को पसंद कर रहा है, लेकिन हिंदी सिनेमा को हमेशा पूरे देश में पसंद किया गया है।’

सलमान खान को लेकर उन्होंने कहा,  ‘नहीं-नहीं, वहां नहीं चले? बिना चले कैसे सुपरस्टार बन गए? 100 फीसदी चलती हैं और हम सब उन्हें बहुत पसंद करते हैं। हमने सलमान की कई फिल्में देखी हैं। ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्मों का वहां सांस्कृतिक महत्व है। ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ और अन्य गाने हम अपनी शादियों में बजाते थे।’

सलमान खान ने क्या कहा था?

दरअसल, सलमान ने मार्च महीने में अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान कहा था कि, ‘जब मेरी फिल्म वहां रिलीज होगी, तो उसे उतने नंबर नहीं मिलेंगे, क्योंकि वहां के फैंस की फॉलोइंग बहुत मजबूत है। मैं सड़क पर चलता हूं तो वे भाई-भाई कहते हैं, लेकिन वे थिएटर नहीं जाएंगे। जिस तरह हमने उन्हें यहां स्वीकार किया है, वैसा वहां नहीं हुआ है। उनकी फिल्में इसलिए अच्छी चलती हैं, क्योंकि हम उन्हें देखने जाते हैं जैसे- रजनीकांत सर, चिरंजीवी गारू, सूर्या या राम चरण की फिल्में। लेकिन उनके फैंस हमारी फिल्में देखने के लिए नहीं जाते हैं।’ 

South Cinema : बुरे फंसे Mahesh Babu, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने भेजा नोटिस

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept