क्या Natasa Stankovic ही हैं Hardik Pandya के ‘Bachpan Ka Pyar’, सोशल मीडिया पर जमकर Troll हो रहा है कपल - Watch Video

Publish Date: 16 Aug, 2021
Google क्या Natasa Stankovic ही हैं Hardik Pandya के ‘Bachpan Ka Pyar’, सोशल मीडिया पर जमकर Troll हो रहा है कपल - Watch Video

 

Bachpan Ka Pyar : पिछले कुछ दिनों से हर किसी की जुबान पर सॉन्ग 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyar) है। Sahdev Kumar Dirdo का 'बचपन का प्यार' सॉन्ग गाते हुए इतना वायरल हुआ कि सिंगर बादशाह (Badshah) और आस्था गिल (Aastha Gill) की ने इस गाने को अपने अंदाज में पेश किया है, जिसमें सिंगर सहदेव कुमार को भी शामिल किया गया है। यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

Bachpan Ka PyarSong पर Hardik Pandya-Natasa Stankovic हुए ट्रोल?

रिलीज के साथ ही Bachpan Ka Pyar का नया वर्जन भी सोशल मीडिया पर हिट हो गया है और यू-ट्यूब में ट्रेंड कर रहा है। इस सॉन्ग में सहदेव कुमार दिरदो के साथ बच्ची को दिखाया गया है। इस सॉन्ग को देखने के बाद कुछ लोगों ने फैंस भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या  और उनकी वाइफ नताशा को ट्रोल (Hardik Natasa Trolled) करना शुरू कर दिया है। दरअसल, कई सोशल मीडिया यूजर्स सहदेव कुमार को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और बच्ची को नताशा स्टेनकोविच (Natasa Stankovic) बता रहे हैं।


सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं कि सहदेव कुमार का चेहरा हार्दिक पांड्या से मिलता जुलता है और बच्ची का चेहरा Natasa Stankovic से मिलता है। भले ही ये बात सच ने हो लेकिन फैंस को हार्दिक और नताशा ट्रोल करने का मौका मिल गया है।

छत्तीसगढ़ के Sahdev Kumar Dirdo सोशल मीडिया पर बने Star

'बचपन का प्यार मेरा भूल नही जाना' गाने को छत्तीसगढ़ के छोटे बच्चे सहदेव कुमार ने गाया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इसके बाद बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बादशाह ने 'बचपन का प्यार मेरा भूल नही जाना' का एक नया वजर्न रिलीज किया। इसमें सहदेव कुमार को भी शामिल किया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept