IND vs ENG 4th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, लेकिन भारतीय टीम इस टेस्ट को जीतकर बराबरी करना चाहेगी। इस अहम मैच में, अगर पिछले टेस्ट में चोटिल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है, तो वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। पंत इस सीरीज के तीनों मैचों में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। 6 पारियों में उनके बल्ले से 70 की औसत से 607 रन निकल चुके हैं। अब पंत, वीरेंद्र सहवाग के महारिकॉर्ड को तोड़ने से केवल तीन कदम दूर खड़े हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस मौके को भुना पाते हैं या नहीं।
क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, ऋषभ पंत का पसंदीदा काम है लंबे-लंबे छक्के लगाना। टी-20 और वनडे तो छोड़िए, पंत क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट में भी बल्ले से खूब धमाल मचाते हैं। भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पंत अभी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, उनके नाम कुल 88 छक्के दर्ज हैं। अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में पंत सिर्फ तीन और छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं, तो वह टीम इंडिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। यह ऋषभ के पास वीरेंद्र सहवाग के महारिकॉर्ड (90 छक्के) को तोड़ने का एक सुनहरा अवसर है। इस लिस्ट में पंत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा भी थे, लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
अब ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि क्या पंत को अगले टेस्ट से पहले चोट से उभर पाते हैं या नहीं। बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में विकेटकीपिंग करते समय एक गेंद उनकी उंगलियों में लग गई थी, जिससे वह काफी दर्द में दिखाई दिए। चोट लगने के कुछ देर बाद पंत को मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। इस चोट के कारण वह पूरे मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर सके और उनकी जगह युवा ध्रुव जुरैल ने यह ज़िम्मेदारी संभाली। हालांकि, चोटिल होने के बावजूद पंत दोनों ही पारियों में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे।
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टोंग, क्रिस वोक्स।
IND vs ENG : मैनचेस्टर टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग ...
Team India : शुभमन गिल से लेकर रविंद्र जडेजा तक, साल 2025 में ...
IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के टॉप-5 रन बनाने वाले और ...
Kantara Chapter 1 : KGF स्टार यश की राह पर चले ऋषभ शेट्टी, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत