New Covid Variant Update: दुनियाभर में बीते सालों में कोहराम मचाने वाला कोरोना एक बार फिर से लोगों को डरा रहा है। भारत में लगातार इसके बढ़ते मामलों ने लोगों और सरकार दोनों को चिंता में डाला हुआ है। इस बार कोरोना रूप बदलकर नए वैरिएंट के तौर पर लोगों की नींद उड़ा रहा है। कोविड के नए वेरिएंट JN.1 ने देशभर में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। रविवार तक की बात करें तो इस वैरिएंट के 63 मामले सामने आ चुके हैं।
देश में इस बार अभी तक के मामलों की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले गोवा राज्य से सामने आए हैं। गोवा में अभी तक 34 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसके साथ साथ वहीं महाराष्ट्र में नौ, कर्नाटक में आठ, केरल में छह, तमिलनाडु में चार और तेलंगाना में दो मामले सामने आए हैं। देशभर में एक्टिव केसों की बात करें तो अभी 4 हजार एक्टिव केस हैं।
OTT Releases This Weekend (2-4 May): Kull To Sister Midnight, New Shows And Films On ...
OTT Releases In May 2025: Costao To Sikandar Releasing On Netflix, Zee5, Prime Video, And ...
Akshaya Tritiya 2025: Budget-Friendly Things You Can Buy Instead Of Gold On Akha Teej To ...
Pahalgam Terror Attack Update : पहलगाम हमले का नया वीडियो वायरल, गोलियों की ...