Women Safety : वाराणसी के रोहनियां थाना क्षेत्र में 30 मई को एक टैक्सी चालक द्वारा 14 वर्षीय बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म किया। टैक्सी वाहनों में होने वाली अप्रिय घटनाओं पर राज्य महिला आयोग ने अहम कदम उठाया। आयोग ने ओला, उबर व अन्य टैक्सी वाहनों से चाइल्ड लॉक हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि महिलाओं और बेटियों के साथ टैक्सी चालक कोई गलत हरकत न कर सकें और चाइल्ड न लगा होने के कारण बेटियां वाहन से निकल सकती हैं। आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों में यह आदेश जारी किया है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...