रहुल वैद्द और दिशा परमार ने शादी के बाद ऐसे मनाई गणेश चतुर्थी

Publish Date: 11 Sep, 2021
Instagram रहुल वैद्द और दिशा परमार ने शादी के बाद ऐसे मनाई गणेश चतुर्थी

Rahul Viadya & Disha Parmar Ganesh Chaturthi 

'खतरों के खिलाड़ी 11' के प्रतियोगी राहुल वैद्य ने 16 जुलाई, 2021 को 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की अभिनेत्री दिशा परमार से शादी की। COVID-19 महामारी के कारण, दोनों ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंध गए थे।


Rahul Vaidya Disha Parmar In Yellow Outfit 

राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपनी शादी के बाद अपनी पहली गणेश चतुर्थी एक साथ मनाई। 'बिग बॉस 14' के प्रतियोगी ने त्योहार से कुछ तस्वीरें साझा कीं। इस मौके पर दोनों पति-पत्नी को पीले रंग के कपड़े पहने देखा जा सकता है। जहां राहुल ने सफेद पायजामा के साथ पीले रंग की शेरवानी पहनी थी। तो वहीं दिशा को लाल ब्लाउज के साथ पीले रंग की साड़ी पहने देखा जा सकता है। 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार' की अभिनेत्री ने गोल्डन नेकलेस, गोल्डन इयररिंग्स और मंगलसूत्र पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया।


राहुल ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि “Happy Ganesh Chaturthi”.

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by RAHUL VAIDYA RKV 💫 (@rahulvaidyarkv)

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by RAHUL VAIDYA RKV 💫 (@rahulvaidyarkv)



राहुल वैद्य इन दिनों रोहित शेट्टी के पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आ रहे हैं। उन्हें इससे पहले सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' में भी देखा गया था, जहां वह फर्स्ट रनर-अप रहे थे। बिग बॉस 14 में रुबीना दिलाइक ने उन्हें हराया था। शो के 14वें सीजन की ट्रोफी अपने नाम की थी। 

 

Sidharth Shukla Death 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by RAHUL VAIDYA RKV 💫 (@rahulvaidyarkv)


दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कुछ दिनों के लिए 'बिग बॉस 14' के घर के अंदर रहे राहुल ने भी 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' अभिनेता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने 'BB14' हाउस के अंदर की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं और लिखा,  “No words! Literally numb. Siddharth you left too soon buddy! Galat baat RIP”. 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept